WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly_wwe_smackdown
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत ट्रिपल एच (Triple H) ने की, जिन्होंने ड्राफ्ट के पहले राउंड की पिक्स का ऐलान करते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) समेत कई अन्य स्टार्स के ब्रांड का ऐलान किया। इस बीच कई दिग्गज रेसलर्स ने बाहर आकर ड्राफ्ट के राउंड्स को होस्ट करते हुए फैंस के लिए शो को यादगार बनाया।

शो में एलए नाइट, स्ट्रीट प्रॉफिट्स और ज़ेलिना वेगा ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। ड्राफ्ट ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को यादगार बनाया है और इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी चीज़ों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप का क्या होगा फ्यूचर?

Are we about to run it back?! 💙#Smackdown#ESTofWWE https://t.co/MhAIHde09y

WWE ने Raw और SmackDown के विमेंस रोस्टर को अलग-अलग टॉप सिंगल्स टाइटल्स दिए हुए हैं। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के विमेंस टाइटल क्रमशः बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली के पास हैं। इस हफ्ते ड्राफ्ट के पहले दिन एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली क्योंकि मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन ब्लेयर को ब्लू ब्रांड में रखा गया है।

इससे फैंस के मन में ड्राफ्ट के दूसरे चरण को लेकर उत्साह बढ़ गया है कि रिप्ली को आखिर किस ब्रांड में रखा जाएगा। रिप्ली के संबंध में जो भी फैसला लिया जाए, लेकिन बियांका ब्लेयर के SmackDown में आने का अर्थ क्या ये नहीं कि आने वाले महीनों में हमें क्रॉस-ब्रांड स्टोरीलाइंस अधिक देखने को मिल सकती हैं।

#)सोलो सिकोआ 2023 के अंत तक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके होंगे?

सोलो सिकोआ को अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही पुश मिल रहा है और खासतौर पर WrestleMania 39 के बाद उन्हें बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है। वहीं अब ड्राफ्ट में उनका रोमन रेंस के साथ सबसे पहले स्थान पर चुने जाना दर्शा रहा है कि उनका पुश लंबा चलने वाला है।

आपको बता दें कि रोमन और सिकोआ के साथ पॉल हेमन को ड्राफ्ट में SmackDown ने सबसे पहले चुना है। केवल रोमन का साथ मिलना ही सुनिश्चित कर रहा होगा कि सिकोआ के लिए ये साल बहुत यादगार रहने वाला है और 2023 के अंत तक वो संभव ही कोई चैंपियनशिप भी जीत चुके होंगे।

#)द ओसी जल्द बड़ा फैक्शन बनेगा?

एजे स्टाइल्स को पिछले साल चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें कई महीनों के ब्रेक पर जाना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ और मीचीन को भी ऑन-स्क्रीन टाइम मिलना लगभग बंद हो गया था, मगर अब ड्राफ्ट में उनकी टीम को Raw से SmackDown में भेजा गया है।

WWE ने कई महीनों के ब्रेक के बाद भी द ओसी को एक फैक्शन के रूप में आगे बढ़ाने के प्लान को ड्रॉप नहीं किया है। यहां तक कि उन्होंने इस हफ्ते द वाइकिंग रेडर्स को बुरी तरह पीटा। वहीं स्टाइल्स जिस तरह टर्नबकल पर बैठकर ये सब देख रहे थे, उससे पता चलता है कि उन्हें एक खतरनाक लीडर के रूप में दिखाया जा रहा है और संभव है कि वो बहुत जल्द द ओसी को एक टॉप फैक्शन बना सकते हैं।

#)कैरियन क्रॉस भी Raw में जाएंगे?

Karrion Kross ambushes Shinsuke Nakamura! #SmackDown #WWE https://t.co/CuNO1jrDsP

शिंस्के नाकामुरा ने हाल ही में कई महीनों के ब्रेक के बाद WWE में वापसी की थी। रिटर्न के बाद उनकी दुश्मनी कैरियन क्रॉस से शुरू हुई, जिन्होंने कई हफ्तों से जापानी रेसलर की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। अब नाकामुरा को Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया है, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं होता कि क्रॉस के साथ उनकी दुश्मनी खत्म होने वाली है।

नाकामुरा के ड्राफ्ट होने के बाद उनका बैकस्टेज इंटरव्यू लिया जाना था, लेकिन इस बीच क्रॉस ने आकर उनपर बुरी तरह हमला कर दिया। चूंकि क्रॉस ड्राफ्ट के पहले चरण का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन नाकामुरा के साथ उनकी दुश्मनी को देखकर लगता है जैसे उन्हें भी रेड ब्रांड का ही हिस्सा बनाया जाएगा।

#)द उसोज़, ब्लडलाइन से दूर होते जा रहे हैं?

On #SmackDown, Sami Zayn & Kevin Owens defeated The Usos to retain the Undisputed #WWE Tag Team Titles! https://t.co/EACKMIyBXM

WWE WrestleMania 39 में टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद द उसोज़ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ सैमी ज़ेन निरंतर जे उसो को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं हफ्ते दर हफ्ते रोमन रेंस का भी अपने भाइयों पर से भरोसा उठता जा रहा है। SmackDown के मेन इवेंट में उसोज़ को ज़ेन और ओवेंस के खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच मिला।

जे और जिमी उसो ने दावा किया था कि वो दोबारा चैंपियन बनकर अपनी जीत को रोमन रेंस को समर्पित करेंगे। मगर असल में उन्हें हार झेलनी पड़ी है और अब सोचने भर से ही आभास हो रहा है कि इस हार को लेकर ट्राइबल चीफ उनसे कितने नाराज़ होंगे। असल में उसोज़ के लिए कोई भी चीज़ अच्छी नहीं हो रही है और धीरे-धीरे वो ब्लडलाइन से दूर होते जा रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment