बड़ी सुपरस्टार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर हुई
Ad
Ad
इस हफ्ते SmackDown में बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच अच्छा मैच लड़ा गया, इस दौरान बेली भी रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। मैच के दौरान बेली ने SmackDown विमेंस चैंपियन का मजाक बनाने की कोशिश की, लेकिन अंत में ब्लेयर ने क्लीन तरीके से कार्मेला पर जीत दर्ज की।
इससे पूर्व चैंपियन कार्मेला इस स्टोरीलाइन से बाहर हो गई हैं। अब संभव है कि वो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल बियांका ब्लेयर का ध्यान Hell in a Cell 2021 में बेली के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने पर है।
Edited by Aakanksha