क्राउन के लिए दुश्मनी ने नया मोड़ लिया
Ad
Ad
इस बार भी शिंस्के नाकामुरा ने रिकी बूग्स के साथ एंट्री ली और ये भी स्पष्ट है कि उन्हें WWE SmackDown में एक बड़े स्टार के रूप में दिखाया जा रहा है। इस हफ्ते उन्हें चैड गेबल पर जीत मिली, लेकिन मैच के बाद उन्हें अपना क्राउन नहीं मिल रहा था।
किंग कॉर्बिन ने चोरी से अपने क्राउन को वापस ले लिया था, lekin बूग्स ने उनपर पीछे से अटैक कर क्राउन दोबारा नाकामुरा को दे दिया। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कॉर्बिन vs नाकामुरा फ्यूड की बुकिंग उम्मीद से बेहतर तरीके से की जा रही है, जो फैंस को भी खूब प्रभावित कर रही है।
Edited by Aakanksha