SmackDown: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत एक शानदार टैग टीम मैच के साथ हुई, जिसके बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बाहर आकर अपने साथियों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की। इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ओमोस (Omos) के क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में होने वाले मैच को हाइप किया गया।इसके अलावा कैरियन क्रॉस और रोंडा राउजी की बड़ी जीत देखने मिलीं। वहीं लोगन पॉल को ट्रेनिंग करते दिखाया गया और एक टैलेंटेड सुपरस्टार ने कंपनी में धमाकेदार अंदाज में वापसी कर सबको चौंकाया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)अंकल हाउडी WWE में ब्रे वायट की पुराने कैरेक्टर में वापसी करवा सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Uncle Howdy appeared on #SmackDown and called Bray Wyatt a liar and also warned him that he'd never be able to hide from him! #WWE #BrayWyatt166Uncle Howdy appeared on #SmackDown and called Bray Wyatt a liar and also warned him that he'd never be able to hide from him! #WWE #BrayWyatt https://t.co/Vn2JY3Ewfxब्रे वायट ने कुछ हफ्तों पहले ही WWE में वापसी की है। उनके रिटर्न के बाद बहुत रहस्यमयी तरीके से इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया है, जहां ये भी पता चला कि ऐसा भी कोई व्यक्ति है जो वायट को कंट्रोल कर रहा है। वहीं पिछले 2 हफ्तों में अंकल हाउडी के एंगल ने सबका दिल जीता है।SmackDown के मेन इवेंट सैगमेंट में वायट प्रोमो कट कर रहे थे तभी बड़ी स्क्रीन पर अंकल हाउडी नजर आए। अपने प्रोमो के दौरान वायट ने कहा था कि अब उन्होंने कोई मास्क नहीं पहना है, इसलिए अब उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। वहीं अंकल हाउडी ने कहा कि क्या वायट को अपनी इस बात पर यकीन है कि उन्होंने कोई मास्क नहीं पहना है। ये बात इस ओर संकेत दे रही है कि वायट का किरदार उम्मीद से कहीं अधिक डार्क है, जो कभी भी अपना रूप बदल सकता है।#)एमा को इस बार बड़ा पुश मिलेगाWWE@WWEEmma says that she was thrilled to be back in front of the WWE Universe on #SmackDown, and that after five long years she back to take on the best.759126Emma says that she was thrilled to be back in front of the WWE Universe on #SmackDown, and that after five long years she back to take on the best. https://t.co/rGpw3ut0O4रोंडा राउजी, Extreme Rules 2022 में लिव मॉर्गन को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने अपने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसे एक ऐसी सुपरस्टार ने स्वीकार किया, जो कई सालों के बाद WWE में वापस दिखाई दी है।एमा ने राउजी के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया और अच्छा मैच भी लड़ा, लेकिन अंत में उन्हें सबमिशन से हार झेलनी पड़ी। उन्हें चाहे हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन कमेंट्री के दौरान उनपर काफी फोकस किया गया और उनकी तारीफ भी हुई। SmackDown के बाद उनका दूसरे रेसलर्स को चैलेंज करना भी उन्हें बड़ा पुश मिलने के संकेत दे रहा है।#)मैडकैप मॉस को जल्द मिल सकता है बड़ा पुश?Corey Lenahan@godzillasb1975@MadcapMoss Great match @MadcapMoss @realKILLERkross 2 of my favorites right now.@MadcapMoss Great match @MadcapMoss @realKILLERkross 2 of my favorites right now.मैडकैप मॉस कुछ समय पहले बैरन कॉर्बिन के पार्टनर हुआ करते थे और इस बात में कोई संदेह नहीं कि कॉर्बिन की वजह से मॉस ने खूब फेम हासिल किया। इस हफ्ते उनका कैरियन क्रॉस से मैच हुआ, जिनकी दुश्मनी SmackDown में ड्रू मैकइंटायर से चल रही है।क्रॉस द्वारा बार-बार पिन करना और मॉस का उनके खिलाफ हमेशा किकआउट कर देना उन्हें बहुत मजबूत दिखा रहा था। हालांकि मैच में मॉस को हार मिली, वहीं क्रॉस ने उसके बाद भी अपने विरोधी पर अटैक करना जारी रखा। क्रॉस ने ये कहकर मॉस को एक बार फिर मजबूत दिखाने की कोशिश की कि मैडकैप मॉस ने मैकइंटायर से बेहतर तरीके से फाइट की है और वो कोई डरपोक नहीं हैं।#)ब्रे वायट के साथ आ सकती हैं लिव मॉर्गनNick Dulach@ClevelandRoxxBray Wyatt logo in the background of the Liv Morgan/Sonya Deville brawl #SmackDown6Bray Wyatt logo in the background of the Liv Morgan/Sonya Deville brawl #SmackDown https://t.co/IZI47hqQ40पिछले कई हफ्तों से WWE में ब्रे वायट का लोगो खूब ट्रेंड कर रहा है और कंपनी के कई वीकली शोज़ में इसे देखा जा चुका है। ये लोगो कई सैगमेंट्स में नियमित रूप से नजर आ रहा है और इस हफ्ते जब बैकस्टेज लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल का ब्रॉल हुआ, तब भी बैकग्राउंड में इसी तरह के लोगो को देखा गया था। मॉर्गन को पहले भी वायट से जोड़ा जाता रहा है और अब उनके सैगमेंट में इस लोगो का नजर आना दर्शा रहा है कि वो जल्द ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को जॉइन कर सकती हैं।#)सैमी ज़ेन का इस्तेमाल कर रहे हैं रोमन रेंसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate #SmackDown on a scale of 1-10.#WWE285Rate #SmackDown on a scale of 1-10.#WWE https://t.co/Diz8tSRoJaWWE SmackDown में द ब्लडलाइन का सैगमेंट सबसे अधिक मनोरंजक साबित हुआ, जिसमें उन्होंने सैमी ज़ेन और जे उसो से अपनी समस्याओं को सामने रखने के लिए कहा। इस बीच जे उसो ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें ज़ेन का चेहरा तक देखना पसंद नहीं है और वो अनोआ'ई फैमिली का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए द ब्लडलाइन में आने के हकदार नहीं हैं।ज़ेन चाहे लगातार रोमन रेंस का दिल जीतने में सफल रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है जैसे माइंड गेम्स ज़ेन नहीं बल्कि ट्राइबल चीफ खेल रहे हैं। उनका एकदम से ज़ेन को द ब्लडलाइन में इतना ऊंचा दर्जा दे देना संभव ही इस बात के संकेत हैं कि रेंस अपने फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।