SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) की स्टोरीलाइंस को बिल्ड करने पर काफी ध्यान दिया गया। शो की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) की कार से एंट्री के साथ हुई। इस बीच स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडरशिप मैच में बड़ी जीत दर्ज कर बड़े सुपरस्टार्स की टीम आगे बढ़ी।रोमन रेंस को अपना अगला चैलेंजर मिल गया है, वहीं शार्लेट फ्लेयर, नटालिया और वाइकिंग रेडर्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में एक बार फिर वाइकिंग रेडर्स को पुश देने की कोशिशSportskeeda Wrestling@SKWrestling_R A G N A R O K.Viking Raiders win! #SmackDown #WWE216R A G N A R O K.Viking Raiders win! #SmackDown #WWE https://t.co/smnl7zYSxEवाइकिंग रेडर्स में एरिक और इवार के रूप में 2 बहुत तगड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं और वो पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। उन्हें समय-समय पर पुश देने की कोशिश की जाती रही है, लेकिन वो कभी एक टॉप टीम का दर्जा हासिल नहीं कर पाए हैं।इस हफ्ते उन्होंने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर्स, बुच और रिज हॉलैंड की टीम को एकतरफा अंदाज में हराया। कुछ दिन पहले उन्हें ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ मैच में भी मजबूत दिखाने की कोशिश की गई थी। अब मौजूदा परिस्थिति दर्शा रही है कि WWE एक बार फिर वाइकिंग रेडर्स पर दांव खेलने के लिए तैयार है।#)बहुत जल्द हो सकता है रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #SmackDown #WWE29727Thoughts on this segment? #SmackDown #WWE https://t.co/wmu5cJmIByजबसे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने द जजमेंट डे को जॉइन किया है, तभी से उनका हील कैरेक्टर बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस विलेन किरदार में उन्हें कई बार अपने पिता, रे मिस्टीरियो पर भी अटैक करते देखा गया है इसलिए उनके हर एक सैगमेंट के साथ उनका धमाकेदार मैच होने की उम्मीद बढ़ रही है।SmackDown के हालिया एपिसोड में बाप-बेटे की NASCAR रेस हुई, जहां जजमेंट डे ने डॉमिनिक को जीत दिलाने की कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। इस बीच उनके बीच झड़प भी हुई, जो इस बात का संकेत है कि रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच अब ज्यादा दूर नहीं है।#)WWE ने Elimination Chamber के लिए युवा स्टार को पुश देने का मौका गंवायाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@NatbyNature qualifies for the Elimination Chamber! #SmackDown #WWE2913.@NatbyNature qualifies for the Elimination Chamber! #SmackDown #WWE https://t.co/xMKCWH4bdhWWE में इस समय Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आपको याद दिला दें Raw के हालिया एपिसोड में विमेंस चैंबर मैच के लिए 4 नामों की घोषणा की गई थी, जिनमें लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, ओस्का और निकी क्रॉस शामिल रहीं।SmackDown में इस हफ्ते शेना बैज़लर, ज़ेलिना वेगा, शॉट्जी और नटालिया के बीच मैच हुआ, जिसकी विजेता को विमेंस चैंबर मैच में जगह मिलने वाली थी। आपको बता दें कि नटालिया ने हाल ही में WWE में वापसी की है, वहीं दूसरी ओर बैज़लर, शॉट्जी और वेगा एक ऐसे पुश की तलाश में हैं जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाए। मगर कंपनी ने नटालिया को जीत के लिए बुक कर एक युवा स्टार को पुश देने का मौका गंवा दिया है।#)क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम को आगे बढ़ाना सही है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEUsos will defend the titles against @KingRicochet & Strowman NEXT WEEK! #SmackDown #WWE5515.@WWEUsos will defend the titles against @KingRicochet & Strowman NEXT WEEK! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/wBE8dKFJW9ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे को SmackDown वर्ल्ड कप के समय से एक-दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट करते देखा गया था। वहीं से संकेत मिलने लगे थे कि उन्हें किसी ना किसी तरीके से साथ लाया जा सकता है। अब पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें एक टीम के रूप में मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है।इस हफ्ते उन्होंने SmackDown टैग टीम टाइटल कंटेंडरशिप पाने के लिए द इम्पीरियम को हराया है। ये वही टीम है जिसे गुंथर लीड कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची, गुंथर के लिए कमजोर कड़ी बन सकते हैं। स्ट्रोमैन और रिकोशे के पास स्टार पावर है जिससे वो एक अच्छी टीम बन सकते हैं, लेकिन टॉप टीमों को उनके खिलाफ हार के लिए बुक करना अभी सही नहीं है।#)क्या Elimination Chamber 2023 में जे उसो के कारण रोमन रेंस अपना टाइटल हारेंगे?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I want the Undisputed #WWE Universal Championship!" - @SamiZayn#SmackDown12223"I want the Undisputed #WWE Universal Championship!" - @SamiZayn#SmackDown https://t.co/jvuMG5FonPRoyal Rumble 2023 में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ और जिमी उसो के साथ मिलकर सैमी ज़ेन का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, जिसके बाद जे उसो सैगमेंट को बीच में छोड़कर बैकस्टेज चले गए थे। वहीं इस हफ्ते SmackDown में उनके नज़र ना आने से रोमन रेंस काफी चिंतित दिखाई दिए।आपको याद दिला दें कि ट्रायल सैगमेंट में वो जे उसो ही थे, जिन्होंने सैमी ज़ेन के बचाव में वीडियोज़ दिखाई थीं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जे उसो द ब्लडलाइन से ज्यादा ज़ेन के पक्ष में हैं। इस हफ्ते ज़ेन ने Elimination Chamber के लिए रोमन को चैलेंज किया है। वहीं जे उसो की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके कारण Elimination Chamber 2023 में रोमन को अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।