#) SmackDown में सर्वाइवर सीरीज के बिल्डअप की धीमी शुरुआत
Ad

Raw ने हैल इन ए सैल 2020 के बाद हुए पहले शो में ही अपनी टीम के लिए ऐलान करना शुरू कर दिया। अभी पीपीवी में लगभग एक महीना बाकी है, लेकिन SmackDown में इसको लेकर शुरुआत काफी धीमी रही। हमें सिर्फ 3 क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले, जिसमें एक विमेंस का था।
बियांका ब्लेयर टीम SmackDown की पहली मेंबर हैं। उन्होंने बिली के और नटालिया को हराते हुए क्वालिफाई किया। इसके अलावा मेंस टीम में डॉल्फ जिगलर को हराकर केविन ओवेंस ने भी अपनी जगह को पक्का किया। जे उसो ने भी क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन इसके बारे में हम अगले पॉइंट में बात करेंगे।
Edited by Mayank Mehta