धमाकेदार नॉन-टाइटल फ्यूड की शुरुआत
Ad
WWE कई मौकों पर दर्शाती आई है कि टैग टीम डिविजंस उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में नहीं आतीं। इस हफ्ते SmackDown में चैड गेबल पूर्व चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के पास गए, जहां उन्होंने ओटिस का हवाला देते हुए उन्हीं की तरह मोंटेज फोर्ड के कोच बनने की बात कही, लेकिन उनके ऑफर को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने ठुकरा दिया। ओटिस इस बात से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस पर हमला कर दिया। इससे SmackDown में एक जबरदस्त नॉन-टाइटल फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले हैं।
Edited by Aakanksha