डॉमिनिक के साथ SmackDown में क्या हो रहा है?
SmackDown के पहले हाफ में किंग कॉर्बिन ने रे मिस्टीरियो पर अटैक किया और इस दौरान मिस्टीरियो को घुटने में भी चोट आई। वहीं दूसरे हाफ में उन्हें डॉमिनिक मिस्टीरियो से मैच लड़ना था। इस बीच कमेंटेटर्स ने ये भी कहा कि डॉमिनिक का लॉकर रूम में बहुत सम्मान किया जाता है, लेकिन शायद वो आने वाले कई सालों तक टॉप सुपरस्टार ना बन पाएं।
ये बात समझी जा सकती है कि क्यों डॉमिनिक अभी टॉप सुपरस्टार बनने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि वो अभी केवल 23 साल के हैं। उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए फिलहाल ज्यादा से ज्यादा ऑन-स्क्रीन टाइम की जरूरत है। लेकिन सबसे अजीब बात ये रही कि कमेंटेटर्स से किसी सुपरस्टार के लिए ऐसी बातें कम ही सुनी जाती हैं।
Edited by Aakanksha