WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ले रही है नया मोड़
बिग ई ने SmackDown में सैमी ज़ेन और अपोलो क्रूज़ के खिलाफ अपने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड किया। सैमी एक समय पर जीत के बेहद करीब आ पहुंचे थे, लेकिन क्रूज़ के करण मैच आगे बढ़ा और दिलचस्प भी बना।
बिग ई को जीत को सेलिब्रेट करते देख क्रूज़ बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। क्रूज़ के प्रदर्शन की सराहना भी की जा रही है और WWE को उन्हें फिलहाल इस स्टोरीलाइन से किसी भी हालत में दूर नहीं करना चाहिए। स्टोरीलाइन किसी भी दिशा में आगे बढ़े, उसका सबसे ज्यादा फायदा बिग ई को ही मिलेगा।
Edited by Aakanksha