SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही है?
WWE विमेंस Royal Rumble विनर बियांका ब्लेयर का SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनना काफी हद तक सही है। लेकिन ये समझ से परे है कि कार्मेला को अभी तक इस स्टोरीलाइन से क्यों जोड़े रखा गया है।
इस समय SmackDown में 3 स्टोरीलाइंस को दोहराया जा रहा है। जिनमें रोमन रेंस vs केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और साशा बैंक्स vs कार्मेला शामिल हैं। देखना दिलचस्प होगा कि WWE भविष्य में विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के साथ क्या करने की कोशिश कर रही है।
Edited by Aakanksha