WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe smackdown subtly told
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें-इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE Royal Rumble 2023 जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे स्मैकडाउन (SmackDown) की स्टोरीलाइंस दिलचस्प बनती जा रही हैं। इवेंट की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई, जिसमें आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। इस बीच एक बड़े सुपरस्टार ने मेंस रंबल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

सैंटोस इस्कोबार, कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा 2 चैंपियंस ने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)SmackDown में लंबी चलेगी कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियो फ्यूड

The clock is ticking, Rey! ⏳#Smackdown #WWE https://t.co/fq5ExypXeL

कैरियन क्रॉस ने इन दिनों WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। कुछ हफ्तों पहले वो ट्रेनिंग रूम में जाकर मिस्टीरियो से मिले थे, जहां उन्होंने बातों ही बातों में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को चेतावनी दी थी। SmackDown के हालिया एपिसोड की बात करें तो क्रॉस और स्कार्लेट ने टीम बनाकर मैडकैप मॉस और एमा की जोड़ी का सामना किया।

इस मैच को हील टीम ने जीता, जिसके बाद स्कार्लेट ने मॉस को मिस्टीरियो का मास्क पहना कर उनपर तंज़ कसा। इस स्टोरीलाइन को बहुत धीमे पेस के साथ बिल्ड किया जा रहा है, जो दर्शाता है कि उनकी दुश्मनी अभी लंबी चलने वाली है।

#)सैंटोस इस्कोबार को बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश

सैंटोस इस्कोबार ने 2022 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें फेम तब मिला जब वो शानदार प्रदर्शन करते हुए SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास किया जा रहा है।

SmackDown में इस हफ्ते उनका सामना द न्यू डे के मेंबर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कोफी किंग्सटन से हुआ। मैच जबरदस्त रहा, जिसे लिगाडो डेल फैंटासमा और ज़ेवियर वुड्स ने भी दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं अंत में इस्कोबार की बड़ी जीत इस ओर इशारा कर रही है कि WrestleMania सीजन उनके लिए यादगार रह सकता है।

#)मेंस Royal Rumble में नामी सुपरस्टार ने जगह पक्की की

Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट को आमतौर पर मेंस और विमेंस रंबल मैच बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहे होते हैं। मेंस रंबल मैच के लिए कई बड़े नामों का ऐलान किया जा चुका है और SmackDown के हालिया एपिसोड में हुए क्वालिफायर मैच को जीतकर एक और सुपरस्टार ने इस मुकाबले में जगह पक्की कर ली है।

इस हफ्ते रिकोशे की भिड़ंत Royal Rumble के लिए क्वालिफाइंग मैच में टॉप डोला से हुई, जिसमें जीत दर्ज कर SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के विजेता रहे रिकोशे ने मेंस रंबल मैच में जगह बनाई है।

#)शार्लेट फ्लेयर का Royal Rumble में कौन होगा अपोनेंट?

Once The Figure 8 is locked in, IT'S OVER! #Smackdown #WWE https://t.co/vlBStYD3b9

शार्लेट फ्लेयर ने साल 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में धमाकेदार वापसी की थी और उसी इवेंट में रोंडा राउज़ी को हराकर ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनी थीं। शार्लेट कंपनी की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनके पास कोई चैलेंजर ही नहीं है।

इस हफ्ते उन्होंने सोन्या डेविल को आसानी से हराते हुए अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को रिटेन किया। उसके बाद इस तरह के कोई संकेत नहीं दिए गए कि उनकी अगली चैलेंजर कौन होगी। संभव है कि उनकी राउज़ी के साथ दुश्मनी को जारी रखा जाए या फिर लेसी एवंस की वापसी के भी संकेत दिए जाते रहे हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उनकी Royal Rumble 2023 में अपोनेंट किसे बनाया जाता है।

#)क्या Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन से अलग होने वाले हैं सैमी ज़ेन?

Honorary Uce getting yelled at by The Tribal Chief! 😨#SmackDown #WWE https://t.co/AliUN1NRVh

आपको याद दिला दें कि 2022 के आखिरी SmackDown में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम को जॉन सीना और केविन ओवेंस की जोड़ी के खिलाफ हार मिली थी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने बताया कि उस मैच में उन्हें हार नहीं मिली क्योंकि ज़ेन को पिन किया गया था।

इस वजह से ट्राइबल चीफ ने ज़ेन पर गुस्सा भी निकाला। वहीं जब पूर्व आईसी चैंपियन बैकस्टेज रोमन से मिलने पहुंचे तो उन्हें इंतज़ार करने के लिए कहा गया। हालांकि ट्राइबल चीफ ने बाद में ज़ेन से अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी, लेकिन इस बात की नींव रखी जा चुकी है कि ज़ेन बहुत जल्द ब्लडलाइन से दूर हो सकते हैं। इस धोखे वाले सैगमेंट को Royal Rumble 2023 में देखा जाना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment