SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द उसोज़ (The Usos) के सैगमेंट से हुई, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) की एंट्री के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। ये वही सैगमेंट रहा, जिसमें ट्राइबल चीफ ने अपने ही भाइयों का पीट-पीटकर बुरा हाल किया था।शो में ऑस्टिन थ्योरी, एजे स्टाइल्स और ऐज ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं विमेंस चैंपियन ओस्का का सैगमेंट भी धमाकेदार रहा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)SmackDown में ट्रिपल थ्रेट WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच होने के संकेत मिले?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Every match/segment after The Tribal Court has felt kinda rushed.Especially, the women's segment.#SmackDown #WWE8311Every match/segment after The Tribal Court has felt kinda rushed.Especially, the women's segment.#SmackDown #WWE https://t.co/iMI1nVcvzpओस्का ने Night of Champions 2023 में बियांका ब्लेयर को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। एक तरफ ब्लेयर को अगले हफ्ते रीमैच मिलेगा, वहीं दूसरी ओर वापसी के बाद शार्लेट फ्लेयर ने लगातार चैंपियन को अपना निशाना बनाया हुआ है।इस हफ्ते SmackDown में ओस्का का सैगमेंट हुआ, लेकिन इससे पहले वो कुछ बोल पातीं तभी ब्लेयर ने एंट्री लेकर उनपर अटैक कर दिया। कुछ देर बाद शार्लेट भी इस ब्रॉल में शामिल हुईं। इस झड़प को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस को SummerSlam 2023 में एक ट्रिपल थ्रेट विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए तैयार रहना चाहिए।#)SummerSlam के लिए जल्द बुक हो सकता है जे उसो vs रोमन रेंस मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The challenge has been laid down!Will @WWERomanReigns accept?#SmackDown #WWE5414The challenge has been laid down!Will @WWERomanReigns accept?#SmackDown #WWE https://t.co/wpbMkK1kIuMoney in the Bank 2023 में रोमन रेंस की 1294 दिनों तक चली पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत जे उसो के हाथों हुआ था। इसलिए पिछले कुछ दिनों में ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि इन दोनों भाइयों की SummerSlam में भिड़ंत देखने को मिल सकती है।वहीं SmackDown में इस हफ्ते शायद इस मैच को बहुत जल्द बुक किए जाने के संकेत दिए गए। शो के शुरुआती सैगमेंट में ट्राइबल चीफ ने जिमी उसो का पीट-पीटकर इतना बुरा हाल किया कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।मगर मेन इवेंट में जे उसो ने स्टील चेयर से रोमन पर अटैक किया और उन्हें वन-ऑन-वन मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि अभी रोमन ने चुनौती को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन SummerSlam के लिए एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच की नींव रखी जा चुकी है।#)जारी रहेगी शेमस vs ऑस्टिन थ्योरी स्टोरीलाइन?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@_Theory1 steals the W!#SmackDown #WWE209.@_Theory1 steals the W!#SmackDown #WWE https://t.co/toJ6b8XDiAपिछले कुछ हफ्तों में ऑस्टिन थ्योरी और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर्स के बीच कई बार लड़ाई होती देखी गई है। शेमस को SmackDown के हालिया एपिसोड में थ्योरी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिला, जिसमें वो मौजूदा चैंपियन को सबक सिखाने के इरादे से रिंग में उतरे थे।मैच शुरू हुआ, लेकिन प्रिटी डेडली और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर्स की झड़प ने द केल्टिक वॉरियर का ध्यान भटका दिया था। इसलिए जब शेमस ने किट विल्सन को ब्रोग किक लगाई, तभी थ्योरी ने पीछे से आकर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को रोल-अप करते हुए अपने टाइटल को डिफेंड किया। चैंपियन का जीत दर्ज करने का तरीका बयां कर रहा है कि अभी ये दुश्मनी जारी रहने वाली है।#)ग्रेसन वॉलर को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Hey Waller, you swam!" @GraysonWWE has earned @EdgeRatedR's approval. #SmackDown #WWE537"Hey Waller, you swam!" @GraysonWWE has earned @EdgeRatedR's approval. 👏#SmackDown #WWE https://t.co/pYAVHzjrlKग्रेसन वॉलर ने बहुत कम समय में मेन रोस्टर पर एक बड़े हील के रूप में पहचान बनाई है। SmackDown में उनका ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो लगातार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस हफ्ते ऐज उनके गेस्ट बनकर आए, लेकिन वॉलर ये कहकर रेटेड-आर सुपरस्टार पर तंज कसते दिखाई दिए कि अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।इसी सैगमेंट में दोनों का मैच बुक किया गया और जब रिंग में उनकी भिड़ंत हुई तो दिग्गज रेसलर ऐज ने वॉलर को मजबूत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि मैच में रेटेड-आर सुपरस्टार की जीत हुई, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने युवा रेसलर के प्रदर्शन की तारीफ की जो दर्शाता है कि WWE वॉलर को बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने की कोशिश कर रही है।#)क्या जल्द ब्रीफकेस कैश-इन करेंगी इयो स्काई?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Ms. #MITB @Iyo_SkyWWE putting the champs on notice. #SmackDown #WWE13124Ms. #MITB @Iyo_SkyWWE putting the champs on notice. 🚨#SmackDown #WWE https://t.co/s2gSSJFu35इयो स्काई कुछ दिनों पहले ही मिस Money in the Bank बनी थीं और अब उन्होंने कैश-इन के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। इस हफ्ते SmackDown में जब शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर और WWE विमेंस चैंपियन ओस्का का ब्रॉल हो रहा था, तभी मौके का फायदा उठाने के लिए स्काई ने कैश-इन का प्रयास किया।मगर इससे पहले वो कैश-इन कर पातीं, तभी शार्लेट ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले स्काई ने Raw के हालिया एपिसोड में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को भी कन्फ्रंट किया था। स्काई ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वो किसी भी चैंपियन पर मौका मिलते ही कैश-इन कर सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।