WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को मिला फाइनल टच
Ad
Ad
टमिना को शायद इस समय ऐसा पुश मिल रहा है, जो शायद इससे पहले उन्हें कभी नहीं मिला। नटालिया के साथ टीम बनाकर वो Wrestlemania 37 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
SmackDown में ऐसा प्रतीत होने लगा था कि नाया जैक्स के खिलाफ सिंगल्स मैच में उन्हें क्लीन तरीके से जीत मिलने वाली है। लेकिन बाद में शायना बैज़लर ने सुनिश्चित किया कि उनकी पार्टनर को क्लीन तरीके से हार ना मिला। देखना दिलचस्प होगा कि टमिना के इस शानदार प्रदर्शन का Wrestlemania के मैच पर क्या असर पड़ता है।
Edited by Aakanksha