4- SmackDown की मुख्य स्टोरीलाइन का रोचक तरीके से आगे बढ़ना
SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और द उसोज़ आखिर साथ आ गए। मेन इवेंट सैगमेंट ने सभी का ध्यान खींचा। रोमन रेंस और ऐज के बीच ब्रॉल देखने को मिला और उसोज़ भी वहीं थे। अचानक से रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने भी अपनी वापसी की। देखा जाए तो WWE ने सभी को चौंकाया।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोमन रेंस और उनके भाइयों की स्टोरीलाइन अब अलग दिशा में जाने वाली है। रोमन अब अपने टाइटल मैच पर ध्यान देंगे जबकि द उसोज़ SmackDown टैग टीम चैंपियंस से बदला लेने की कोशिश करेंगे। WWE ने दोनों स्टोरीलाइंस के भविष्य को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure