2- बैरन कॉर्बिन की हार स्टोरीलाइन के लिए सही है
बैरन कॉर्बिन और किंग नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के विजेता को Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलती। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया लेकिन अंत में कॉर्बिन को हार मिली। यह सुपरस्टार पहले कभी भी इतनी आसानी से मैच नहीं हारता था। इसके बावजूद अब वो मैच हारने लगे हैं।
लगातार उनकी हार हो रही है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि यह हार उनके कैरेक्टर के अंदर बदलाव के लिए अच्छी चीज़ रह सकती है। बैरन कॉर्बिन इस हार से भी निराश थे। आने वाले समय में वो कुछ और मैच हार सकते हैं। इसके बाद WWE जरूर ही उनके गिमिक में बड़ा बदलाव करेगा।
Edited by Ujjaval Palanpure