SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के दिलचस्प सैगमेंट से हुई, जिसमें पॉल हेमन (Paul Heyman) ने जे उसो (Jey Uso) के साथ माइंड गेम्स खेलने की कोशिश की। इस बीच कई अन्य सुपरस्टार्स ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर क्वालिफाइंग मैचों में बड़ी जीत दर्ज की।
इसी शो में एक चैंपियन को नई बेल्ट प्रेजेंट की गई, जिन्हें एक दिग्गज सुपरस्टार ने वापसी करते हुए ललकारा है। वहीं मेन इवेंट में एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसमें रोमन रेंस के भाई की हार हुई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)क्या WWE SmackDown में वापसी के तुरंत बाद Charlotte Flair को चैंपियनशिप मैच देना सही?
शार्लेट फ्लेयर, WrestleMania 39 में रिया रिप्ली के हाथों SmackDown विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट हारने के बाद ब्रेक पर चली गई थीं। उन्होंने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सबको चौंकाते हुए वापसी की और मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन ओस्का को चैलेंज किया, जिन्हें इसी शो में एक नई बेल्ट प्रेजेंट की गई थी।
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या वापसी के तुरंत बाद शार्लेट फ्लेयर को चैंपियनशिप मैच देना सही है क्योंकि जापानी रेसलर को चैंपियन बने कुछ ही दिन हुए हैं। ओस्का का नया हील कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और ऐसी स्थिति में शार्लेट की डॉमिनेंट अंदाज में वापसी करवाना WWE के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। अब कंपनी ऐसी स्थिति में फंस सकती है जहां ओस्का और शार्लेट में से किसी एक को कमजोर दिखाना बड़ी भूल साबित हो सकती है।
#)क्या सोलो सिकोआ vs जिमी उसो मैच होने वाला है?
इन दिनों एक तरफ द उसोज़ के द ब्लडलाइन से अलग होने की संभावनाएं चरम पर हैं, वहीं सोलो सिकोआ भी बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आपको याद दिला दें कि जिमी उसो ने Night of Champions 2023 में रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था, जिसके बाद एक SmackDown एपिसोड में सिकोआ ने जिमी पर समोअन स्पाइक लगाया था।
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जे उसो vs ऑस्टिन थ्योरी यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें पहले जिमी उसो बाहर आए लेकिन उन्हें सबक सिखाने के लिए सोलो सिकोआ भी बाहर आए। सिकोआ का एक बार फिर जिमी पर अटैक करना दर्शा रहा है कि दोनों भाइयों की दुश्मनी को बहुत जल्द मैच का रूप दिया जा सकता है।
#)भविष्य में मेन रोस्टर और NXT क्रॉसओवर स्टोरीलाइंस देखने को मिलेंगी?
ड्राफ्ट 2023 को याद करें तो उसमें कई सुपरस्टार्स को फ्री एजेंट्स बताया गया था। इस लिस्ट में बैरन कॉर्बिन, मुस्तफा अली और ब्रॉक लैसनर समेत कई बड़े नाम शामिल रहे। कॉर्बिन और अली को पिछले कुछ हफ्तों में NXT में अपीयरेंस देते देखा गया है।
चूंकि वो फ्री एजेंट्स हैं, इसलिए किसी भी ब्रांड में जा सकते हैं मगर इस हफ्ते बुच vs बैरन कॉर्बिन MITB लैडर क्वालिफाइंग मैच में ट्रिक विलियम्स और मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज का नज़र आना दर्शा रहा है कि उनकी कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं इससे ये भी संकेत मिलते हैं कि WWE में भविष्य में ब्रांड क्रॉसओवर स्टोरीलाइंस ज्यादा देखने को मिल सकती हैं।
#)क्या द ब्लडलाइन के चक्कर में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस अलग हो जाएंगे?
सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मगर सैमी ज़ेन, द ब्लडलाइन से अलग होने के बाद भी जे उसो को अपने साथ लाने की कोशिश करते रहे हैं। इस हफ्ते SmackDown में उन्हें एक बार फिर जे को अपने साथ लाने की कोशिश करते देखा गया।
केविन ओवेंस बार-बार कहते आए हैं सेमी को दूसरों के बजाय अपनी टीम पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके बावजूद सैमी का फोकस बार-बार जे उसो पर जाना उनकी केविन ओवेंस के साथ टीम पर असर डाल सकता है।
#)क्या अब तक WWE को रोमन रेंस का नया चैलेंजर नहीं मिल पाया है?
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का आखिरी टाइटल डिफेंस WrestleMania 39 में आया था, जहां उन्होंने कोडी रोड्स को संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी थी। उन बातों को 2 महीनों से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि आखिर ट्राइबल चीफ का अगला चैलेंजर कौन होगा।
WWE ने हाल ही में रोमन की एक अपीयरेंस लिस्ट जारी की थी, जिसके अनुसार उन्हें Money in the Bank 2023 के लिए भी बुक किया गया है। मगर अब तक इस बात पर से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर वो कौन सा सुपरस्टार है, जो ट्राइबल चीफ को चैलेंज करेगा। किसी चैंपियनशिप का लंबे समय तक टीवी से दूर रहना SmackDown के लिए सही नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।