WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly raw wwe
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत 2 टीमों के सैगमेंट से हुई, जिसमें दोनों ओर से कई तंज़ कसे गए। इवेंट में फिन बैलर (Finn Balor), द मिज़ (The Miz), ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory), ओमोस (Omos), इलायस (Elias) और बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) की बड़ी जीत देखने को मिली।

Ad

इसके अलावा मेन इवेंट में 2 दुश्मनों के बीच एक्शन से भरपूर मैच लड़ा गया। वहीं मिज़ और कैंडिस लेरे के सैगमेंट्स शानदार रहे। इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE सुपरस्टार को कई महीनों बाद जीत मिली

Ad

कुछ हफ्तों पहले जब विंस मैकमैहन ने WWE के चेयरमैन पद से रिटायरमेंट ली थी, तब ऑस्टिन थ्योरी को ट्रोल किया जाने लगा था कि अब उन्हें पुश कौन देगा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि विंस, थ्योरी को कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बनाने की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उनकी रिटायरमेंट के बाद चीज़ें बदली हैं।

क्रिएटिव कंट्रोल नए हाथों में आने के बाद मिस्टर Money in the Bank थ्योरी को लगातार मैचों में हार मिल रही थी। मगर इस हफ्ते उन्होंने मुस्तफा अली को हराया, जो उनकी 70 दिनों के बाद पहली जीत रही। उनकी इससे पहले आखिरी जीत अगस्त महीने में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ आई थी।

#)भविष्य में मैट रिडल और इलायस हो सकते हैं आमने-सामने

Ad

मैट रिडल की सैथ रॉलिंस से दुश्मनी समाप्त हो चली है, लेकिन उसके बाद उन्हें एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत थी। आपको याद दिला दें कि इलायस ने हाल ही में अपने पुराने किरदार में वापसी की है। इस हफ्ते इलायस की चैड गेबल पर जीत के बाद अल्फा अकादमी ने बेबीफेस सुपरस्टार पर अटैक करना जारी रखा।

इस बीच मैट रिडल उनके बचाव में बाहर आए। हालांकि रेड ब्रांड के एपिसोड में द ऑरिजिनल ब्रो और इलायस के साथ आने के संकेत दिए गए हैं, लेकिन इलायस ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में ये भी कहा कि उन्हें अपने मैचों और सैगमेंट्स में किसी का दखल पसंद नहीं है। चूंकि इस हफ्ते उन्हें हार मिली, इसलिए संभव है कि इलायस के अगले मैच में उन्हें जीत दिलाने के लिए रिडल बाहर आ सकते हैं, जिससे उनकी दुश्मनी की नींव रखी जा सकेगी।

#)निकी A.S.H को मिलेगा पुराने रूप में पुश?

Ad

निकी A.S.H को पिछले साल एक सुपरहीरो गिमिक दिया गया था, जिसमें रहते हुए वो Raw विमेंस चैंपियन बनीं। वो चैंपियन तो बनीं, लेकिन इसे हारने के बाद उनके पुश को ड्रॉप कर दिया गया, इसलिए उन्हें पिछले कई महीनों से संघर्ष करते देखा जा रहा था।

WWE Raw के हालिया एपिसोड को बियांका ब्लेयर और बेली के नॉन-टाइटल मैच ने हेडलाइन किया, जिसमें निकी A.S.H ने मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन पर अटैक कर बेली को जीत दर्ज करने में मदद की। कमेंट्री के दौरान उन्हें निकी क्रॉस नाम से पुकारा गया, इसलिए इस सैगमेंट से संकेत मिले हैं कि निकी आने वाले हफ्तों में एक हील सुपरस्टार के रूप में काम करती नजर आएंगी और उन्हें अपने पुराने कैरेक्टर में पुश दिया जाएगा।

#)द मिज़ के दुश्मन से मिले हुए हैं जॉनी गार्गानो

Ad

पिछले कुछ हफ्तों से पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानो, द मिज़ की मदद करते हुए नजर आ रहे थे और उन्हें डेक्स्टर लूमिस से निपटने की सलाह दे रहे थे। इस हफ्ते जब आर-ट्रुथ ने मिज़ को मैच के लिए चैलेंज किया तब गार्गानो ने ही उन्हें चुनौती को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया था।

हालांकि मैच में मिज़ को जीत मिली, लेकिन इस बीच एक व्यक्ति हुड पहन कर डेक्स्टर लूमिस की तरह नजर आ रहा था, जिसे देखकर ए-लिस्टर का ध्यान भटक गया। इस बीच पता चला कि हुड के अंदर गार्गानो थे, जिन्हें देख मिज़ बहुत गुस्से में दिखाई दिए। इससे ये बात भी तय हो गई है कि गार्गानो, लूमिस से मिले हो सकते हैं।

#)द ओसी की मुश्किलें बढ़ीं

Ad

ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने कुछ समय पहले ही WWE में वापसी कर एजे स्टाइल्स को जॉइन कर द ओसी का रियूनियन किया है। उनके सामने इस समय द जजमेंट डे की चुनौती है, एक ऐसा फैक्शन जो अभी तक बेईमानी करते हुए अपने विरोधियों को डोमिनेट करता आया है।

WWE Raw के हालिया एपिसोड में फिन बैलर और कार्ल एंडरसन का मैच हुआ, जिसमें रेफरी की नजरों से बचते हुए रिप्ली ने एंडरसन को लो ब्लो देकर अपने साथी को जीत दिलाई थी। वहीं उन्होंने गैलोज़ को बॉडी स्लैम लगाकर सबको चौंका दिया है। वहीं एक बैकस्टेज सैगमेंट में द ओसी मेंबर्स को रिप्ली से निपटने के संबंध में बातें करते देखा गया। अब देखना होगा कि रिप्ली का एंगल इस स्टोरीलाइन को कितना दिलचस्प बना पाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications