5 चीजें जो बताते हैं कि WWE में द फीन्ड का वैल्यू अभी भी बरकरार है 

द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन
द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन

2- WWE में हार से द फीन्ड के कैरेक्टर को कोई नुकसान नहीं होता है

द फीन्ड और गोल्डबर्ग
द फीन्ड और गोल्डबर्ग

कई फैंस का मानना है कि WWE में लगातार कई बड़े मैच हारने से द फीन्ड के कैरेक्टर को नुकसान हो रहा है। हालांकि, अभी तक ज्यादा सुपरस्टार्स द फीन्ड को पिन नहीं कर पाए हैं लेकिन द फीन्ड जब भी किसी पीपीवी में हारते हैं तो इस चीज की काफी चर्चा होती है।

आपको बता दें, WWE द फीन्ड को इस तरह हारने के लिए बुक करती है जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान न हो। उदाहरण के लिए, Super ShowDown 2020 में द फीन्ड को गोल्डबर्ग के खिलाफ पहली पिनफॉल हार मिली थी लेकिन हार के तुरंत बाद ही फीन्ड उठ खड़े हुए और यह चीज दर्शाती है कि गोल्डबर्ग, फीन्ड को बुरी तरह हरा नहीं पाए।

1- अधिकतर समय द फीन्ड WWE में रोचक स्टोरीलाइन का हिस्सा होते हैं

द फीन्ड
द फीन्ड

द फीन्ड के WWE में डेब्यू के बाद से ही उनका मुकाबला फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के साथ कराया गया। इन सभी फ्यूड्स की स्टोरीलाइन काफी मजेदार थी और फैंस शुरूआत से इन फ्यूड्स को लेकर काफी रोमांचित थे।

इन स्टोरीलाइंस की वजह से WWE में फायर फ्लाई फनहाउस मैच, वायट स्वॉम्प फाइट और फायर फ्लाई इन्फर्नो जैसे कई मैच देखने को मिले जो कि अपने आप में अनोखे थे और हर मैच को देखकर फैंस को नया अनुभव हुआ था।

Quick Links