#2 हाउस शो और प्रो रेसलिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल मना है
WWE में शब्दों के इस्तेमाल पर भी काफी सारे नियम हैं। कंपनी में कोई भी रेसलिंग, रेसलर, प्रो रेसलिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। रेसलर्स को सुपरस्टार्स कहना है जबकि प्रो रेसलिंग को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट। कमेंटेटर्स को भी हॉस्पिटल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से मना किया गया है। इसकी जगह लोकल मेडिकल फैसिलिटी कहना पड़ता है। हाउस शो को लाइव इवेंट्स कहा जाता है।
मैकमैहन ने ये सभी नियम इसलिए बनाए हैं ताकि उनकी कंपनी की रेपुटेशन को कोई भी नुक्सान न हो।
Edited by Ishaan Sharma