गोल्डबर्ग के बारे में 5 चीजें जो WWE फैंस को याद नहीं दिलाना चाहेगी

अगले हफ्ते रॉ में गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर सब काफी उत्साहित है। रैसलिंग, मंडे नाइट वॉर और रूथलैस एरा के फैंस गोल्डबर्ग को जल्द ही टीवी पर देखना चाहेंगे। गोल्डबर्ग रिंग में इतने शानदार नहीं थे, लेकिन WCW में वो सबसे बड़े ड्रॉ थे और उन्हीं के कारण कंपनी विंस मैकमैहन से रेटिंग के मामले में भिड़ पाई। 173 लगातार फाइट्स जीतने का उनका रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए और निश्चित ही वो रॉ को अच्छी रेटिंग्स दिला पाएंगे। लेकिन जिससे पहले हम लैसनर vs गोल्डबर्ग पार्ट 2 की बात करे, उससे पहले कुछ उन पहलू पर नज़र डालते है, जोकि WWE फैंस से उनके बारे में छिपाना चाहती है। 1- उनका ब्रेट हार्ट के करियर को खत्म करना bret-goldberg-1476464234-800 1999 में WCW मंडे नाइट वॉर से हार रही थी और वो समय था कंपनी के सबसे बड़े पे-पर-व्यू स्टारकेड का। उस पीपीवी का मेन इवेंट था ब्रेट हार्ट और गोल्डबर्ग के बीच। उस मैच में गोल्डबर्ग ने हार्ट के सर पर ऐसी किक मारी, जिससे हार्ट को ऐसी चोट लगी कि उन्हें रिटायर होना पड़ा। हार्ट ने बाद में यह बात मानी भी कि गोल्डबर्ग के अनुभवहीनता के कारण उन्हें इतनी चोट लगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि गोल्डबर्ग जैसे अच्छे इंसान की वजह से उनका करियर खत्म हो गया। 2- गिलबर्ग gillberg-1476464468-800 ड्वेन गिल को कभी भी इस बिजनेस के यादगार पलों में गिना नहीं जाएगा। लेकिन मंडे नाइट वॉर के समय वो और गोल्डबर्ग WCW में साथ में एक शानदार किरदार निभा रहे थे। दोनों में काफी आदतें एक जैसी थी, जैसे रिंग में आना और बहुत कुछ। WWE ने आज तक काफी कुछ किया है, लेकिन निश्चित ही वो इस गिमिक को हमेशा के लिए खत्म करना चाहेगी। 3- गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैच नहीं जीते goldberg-giant-1476467606-800 1998 में हुए स्टारकेड पे-पर-व्यू में नैश और हॉल से हारने से पहले गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैच अपने नाम किए थे। लेकिन अभी भी एक सवाल दर्शकों के मन में उठता है। क्या गोल्डबर्ग ने 173 मैच लड़े है? रैसलिंग फैंस और पत्रकारों के मुताबिक उस समय रिकॉर्ड पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था, इसलिए उनके रिकॉर्ड की पुष्टि नहीं की जा सकती। यही कारण है कि उनके स्ट्रीक को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया जाता। 4- लैसनर vs गोल्डबर्ग पार्ट1 goldberg-brock-lesnar-wrestlemania-20-1476467893-800 ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग पहली बार एक दूसरे के सामने नहीं आएंगे, इससे पहले भी यह रैसलमेनिया 20 में आमने सामने आ चुके है, जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर को हराया था। WWE इस मैच का जिक्र कभी भी नहीं करती, क्योंकि उस मैच को हार्डकोर रैसलिंग फैंस ने पसंद नहीं किया था। मैच शुरू होने से पहले ही दोनों के खिलाफ चेंट शुरू हो गई और यह तब तक चली, जब तक यह बिल्डिंग के बाहर नहीं चले गए। इसलिए उस मैच में यह दोनों अपने दिल से नहीं खेले थे, जोकि काफी बोरिंग हो गया था। हालांकि इस बार हालात थोड़े अलग है, तो मैच भी बढ़िया ही होगा। 5- गोल्डबर्ग WWE के बड़े फैन नहीं है goldberg-f1-1476468365-800 गोल्डबर्ग को WCW में टाइम अच्छे से याद होगा, लेकिन इसी के साथ WWE में अपने बुरे समय को वो याद नहीं करना चाहेंगे। उसकी वजह कंपनी में कोई शिष्टा नहीं थी। हालांकि बात अब अलग है, यहाँ शो अब फैमिली के साथ देखने लायक होते है, अब रैसलैस कंपनी के लिए रैसल करना चाहते है। गोल्डबर्ग ने मज़ा ना आने के कारण WWE को छोड़ दिया था और उन्होंने यह बात भी कही थी उनका बेटा विंस मैकमैहन के लिए काम नहीं करेगा। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता