Ad
ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग पहली बार एक दूसरे के सामने नहीं आएंगे, इससे पहले भी यह रैसलमेनिया 20 में आमने सामने आ चुके है, जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर को हराया था। WWE इस मैच का जिक्र कभी भी नहीं करती, क्योंकि उस मैच को हार्डकोर रैसलिंग फैंस ने पसंद नहीं किया था। मैच शुरू होने से पहले ही दोनों के खिलाफ चेंट शुरू हो गई और यह तब तक चली, जब तक यह बिल्डिंग के बाहर नहीं चले गए। इसलिए उस मैच में यह दोनों अपने दिल से नहीं खेले थे, जोकि काफी बोरिंग हो गया था। हालांकि इस बार हालात थोड़े अलग है, तो मैच भी बढ़िया ही होगा।
Edited by Staff Editor