5 बातें जो WWE चाहता है कि आप भूल जाएं

rens roman

शील्ड WWE में आज तक की सबसे मजबूत टीम में से एक है। इसके तीन सदस्य थे - डीन एम्ब्रोस, सेथ रोलिंस और रोमन रेंस । यह एक परफेक्ट टीम थी। दो साल तक इस टीम ने दर्शकों को शानदार मैचेस देखने का अवसर दिलाया और कुछ अदभुत चीजें देखने को भी मिली। फैंस शील्ड को बहुत पसंद किया करते थे और जब शील्ड टूटी तब दर्शकों का दिल भी टूटा था । हालांकि टीम के टूटने के बाद भी इन तीनो ने अपने करियर को ऊंचाई तक पहुँचाया। ये तीनो एक WWE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। मगर इन तीनो में कुछ खामियां भी है। हालाँकि वो खामियां इनकी उपलब्धियों के सामने छुप कर रह जाती है। कंपनी यह चाहती है कि शील्ड की यह पांच बातें आप भूल जाएँ :

Ad

1) रेंस के बारे में बाद में सोचा गया था -

जब सी एम पंक ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी तब उन्होंने द आर्ट ऑफ़ रेसलिंग पॉडकास्ट विद कोल्ट कबाना में वो सब कुछ बातें करी थी जो उनकी कंपनी छोड़ने के आस पास मंडरा रही थी। पंक ने नासिर्फ वो सब बातें बताई जो फैंस सुनना चाहते थे बल्कि उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर शील्ड के बारे में भी टिप्पणी की। पॉडकास्ट में पंक ने बताया कि शील्ड के तीसरे सदस्य रोमन रेंस नहीं थे । उन्हें बाद में फ़ैसला बदलने के बाद लाया गया था। उन्होंने यह कहा कि जब शील्ड की तरकीब के बारे में सोचा जा रहा था तब उन्होंने क्रिस हीरो ( कस्सीउस ओह्नो nxt) का नाम सामने रखा था बाकी दोनों नाम तो सेथ और डीन थे। मगर रोमन की जगह क्रिस थे। इससे दर्शकों को एक बात पता चल गयी कि रोमन को कंपनी के टॉप गाए के लिए चुना जा रहा है । इस पॉडकास्ट से दर्शकों के मन में रोमन के खिलाफ नफरत भर दी थी। यह वो समय था जब तीनो अपने अपने सोलो करियर की तरफ बढ़ चुके थे। 2 ) रोलिंस की पर्सनल लाइफ

rolin

जहाँ एक तरफ सेथ रोलिंस को शील्ड का आर्किटेक्ट कहा जाता है, वहीं दूसरी ओर जब उन्होंने अथॉरिटी को ज्वाइन किया था तब वे समरस्लैम के मेन इवेंट तक पहुँच पाये थे और फिर मनी इन द बैंक भी जीता जिसको उन्होंने रेसलमैनिया में कैश इन किया था और WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करली थी। ऐसा लगने लगा था कि रोलिंस के लिए अब कुछ बुरा हो ही नहीं सकता । लेकिन जो अँधेरे में किया गया है सामने जरूर आता है। फरवरी 2015 में जब रॉ ऑन एयर चल रहा था तब रोलिंस की फियान्से ने उन्हें शर्मसार करदिया था । उन्होंने रोलिंस और NXT की ज़हरा स्क्रिबेर की न्यूड फ़ोटोस और मेसेज देख लिए और पता करलिया कि इन दोनों का अफेयर चल रहा है। उनको और बेइज्जत करने के लिए उन्होंने सेथ की फ़ोटोस रोलिंस और अपने ट्विटर अकाउंट में भी डाल दी। यह सब तब हो रहा था जब रोलिंस ऑन एयर थे। मगर रोलिंस की कंपनी में दमदार छवि के कारण वे बच गए और उन्होंने पब्लिक में अपना और स्क्रिबेर का रिश्ता जाहिर करदिया। लेकिन बदकिस्मती से स्क्रिबेर के इंस्टाग्राम में पुराने आपत्तिजनक पोस्ट को ढूंढ लिया गया और इसकी वजह से उनको WWE से बाहर जाना पड़ा। इसके कुछ दिन बाद यह कपल अलग हो गया । हम उम्मीद करते हैं कि रोलिंस सबक सीख गए। 3) लगातार हार

losing streak

शुरू में एम्ब्रोस को देखकर लग रहा था कि इनका भविष्य खतरे में हैं क्योंकि इनको किसी भी PPV में जीत हासिल नहीं हो पा रही थी। जब ये तीनो अकेले अकेले WWE में अपना सफ़र शुरू किये थे। वे PPV में हारते गए जब उन्होंने शुरुआत की थी ब्रे वा यट के साथ उसके बात वेड बैरेट के साथ आदि। रेसलमैनिया 31 के समय। एम्ब्रोस को उनकी पहली जीत ल्यूक हार्पर के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स में मिली थी। उसके बाद से आज तक एम्ब्रोस अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं जिसमे वो इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। 4) रेंस का हील किरदार perfect heel रिंग के बाहर रेंस एक अच्छे इंसान हैं। रिंग के अंदर वे अपने प्रोमोज को लेकर बहुत जूझते हुए नजर आते हैं। रेंस को एक हील के किरदार में पेश करना चाहिए क्योंकि उन्होंने फैंस के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणी भी की जिससे साफ़ नजर आता है कि वे घमंडी हैं । लेकिन फिर भी कंपनी कोशिश करती रहती है कि रेंस को एक बेबी फेस के रूप में पेश किया जाये जो कि बार बार फेल होता दिखाई दे रहा है। अब यह बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह काम नहीं आ पा रहा है । ऐसी बातों को सुनने के बाद रोमन रेंस को दर्शक बेबी फेस के रूप में सराह नहीं पा रहे हैं साफ़ ज़ाहिर है। 5) कर्ब स्टाम्प

curb

रोलिंस जब पेडिग्री वाला फिनिशिंग मूव नहीं इस्तमाल करते थे तब उनका फिनिशर काफी अच्छा था। कई फैंस को रोलिंस का कर्ब स्टाम्प वाला फिनिशर आज भी याद है जिससे उन्होंने कई मैचेस ख़त्म किये हैं।

इसी मूव से उन्होंने अपनी पहली WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट भी जीती थी। लेकिन बिहाइंड द स्क्रीन में रहने वाले अफसरों के आदेश की वजह से इस फिनिशर को बन कर दिया गया जिसके बाद से रोलिंस पेडिग्री को अपना फिनिशर बना चुके हैं। वे इसे ट्रिपल एच को आदर देने के लिए अपनाये हैं और कहते हैं कि वे इसका इस्तमाल जारी रखेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications