जहाँ एक तरफ सेथ रोलिंस को शील्ड का आर्किटेक्ट कहा जाता है, वहीं दूसरी ओर जब उन्होंने अथॉरिटी को ज्वाइन किया था तब वे समरस्लैम के मेन इवेंट तक पहुँच पाये थे और फिर मनी इन द बैंक भी जीता जिसको उन्होंने रेसलमैनिया में कैश इन किया था और WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करली थी। ऐसा लगने लगा था कि रोलिंस के लिए अब कुछ बुरा हो ही नहीं सकता । लेकिन जो अँधेरे में किया गया है सामने जरूर आता है। फरवरी 2015 में जब रॉ ऑन एयर चल रहा था तब रोलिंस की फियान्से ने उन्हें शर्मसार करदिया था । उन्होंने रोलिंस और NXT की ज़हरा स्क्रिबेर की न्यूड फ़ोटोस और मेसेज देख लिए और पता करलिया कि इन दोनों का अफेयर चल रहा है। उनको और बेइज्जत करने के लिए उन्होंने सेथ की फ़ोटोस रोलिंस और अपने ट्विटर अकाउंट में भी डाल दी। यह सब तब हो रहा था जब रोलिंस ऑन एयर थे। मगर रोलिंस की कंपनी में दमदार छवि के कारण वे बच गए और उन्होंने पब्लिक में अपना और स्क्रिबेर का रिश्ता जाहिर करदिया। लेकिन बदकिस्मती से स्क्रिबेर के इंस्टाग्राम में पुराने आपत्तिजनक पोस्ट को ढूंढ लिया गया और इसकी वजह से उनको WWE से बाहर जाना पड़ा। इसके कुछ दिन बाद यह कपल अलग हो गया । हम उम्मीद करते हैं कि रोलिंस सबक सीख गए।