शुरू में एम्ब्रोस को देखकर लग रहा था कि इनका भविष्य खतरे में हैं क्योंकि इनको किसी भी PPV में जीत हासिल नहीं हो पा रही थी। जब ये तीनो अकेले अकेले WWE में अपना सफ़र शुरू किये थे। वे PPV में हारते गए जब उन्होंने शुरुआत की थी ब्रे वा यट के साथ उसके बात वेड बैरेट के साथ आदि। रेसलमैनिया 31 के समय। एम्ब्रोस को उनकी पहली जीत ल्यूक हार्पर के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स में मिली थी। उसके बाद से आज तक एम्ब्रोस अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं जिसमे वो इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं।
Edited by Staff Editor