4) रेंस का हील किरदार रिंग के बाहर रेंस एक अच्छे इंसान हैं। रिंग के अंदर वे अपने प्रोमोज को लेकर बहुत जूझते हुए नजर आते हैं। रेंस को एक हील के किरदार में पेश करना चाहिए क्योंकि उन्होंने फैंस के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणी भी की जिससे साफ़ नजर आता है कि वे घमंडी हैं । लेकिन फिर भी कंपनी कोशिश करती रहती है कि रेंस को एक बेबी फेस के रूप में पेश किया जाये जो कि बार बार फेल होता दिखाई दे रहा है। अब यह बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह काम नहीं आ पा रहा है । ऐसी बातों को सुनने के बाद रोमन रेंस को दर्शक बेबी फेस के रूप में सराह नहीं पा रहे हैं साफ़ ज़ाहिर है।
Edited by Staff Editor