अल्बर्टो डेल रियो से जुड़ी 5 बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते

adr2-1473487047-800
4: वे लगभग ओलंपिक्स में रैसलिंग कर चुके हैं
adr5-1473487960-800

हम में से ज्यादातर लोग ये नहीं जनाते होंगे कि डेल रियो केवल प्रोफेशनल रैसलर नहीं है। वें अमैचुर रैसलिंग से भी तालुक रखते हैं। और ये केवल उनके शौक नहीं था, वें इसमें बहुत अच्छे थे। वे मेक्सिकन राष्ट्रिय रैसलिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं और दुनिया भर में ग्रीको-रोमन रैसलिंग में अपना नाम बना चुके हैं। वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में उन्हें तीसरा स्थान मिला था। सेंट्रल अमेरिका, पैन अमेरिका गेम्स और कैरिबियन गेम्स में उन्हें कामयाबी मिल चुकी है। इसके बाद वे सबसे बड़ी स्पर्धा सिडनी ओलंपिक्स 2000 की ओर अपना ध्यान केंद्रित करने लगे। लेकिन फंड्स की कमी के चलते मेक्सिको ने उस साल अपनी रैसलिंग टीम ओलंपिक्स में नहीं भेजी। अगर परिस्तिथियाँ सही होती और डेल रियो को पदक मिला होता तो एंगल और डेल रियो में फिउद किया जा सकता था, ये पता करने के लिए कि आज WWE में कौन सबसे बड़ा ओलंपिक रैसलर हैं।