Create

क्रिस जैरिको और उनकी पत्नी के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए

Chris Jericho and jessica

4. क्रिस जैरिको और उनकी पत्नी के हैं जुड़वा बच्चे

Jericho's children and his wife Jessica Lockhart

क्रिस जैरिको और जेसिका की शादी के 3 साल बाद उन्हें एक लड़का हुआ जिसका नाम उन्होंने ऐश एडवार्ड इरविन रखा। फिर 3 साल बाद 18 जुलाई 2006 को उन्हें जुड़वा बेटियां हुई, जिनके नाम उन्होंने चेयेनी ली और सिएरा लोरेटा ली रखा।

उनका बड़ा बेटा फिलहाल 16 साल का है और वह खुद को एक फिश एक्सपर्ट बताता हैं। उनकी दोनों बेटियां अभी 13 साल की है और दोनों ही साहित्य विशेषज्ञ हैं। क्रिस जैरिको ने उनके बच्चों को WWE से दूर रखा और वह उन्हें उनके अनुसार काम करने की पूरी अनुमति देते हैं।

शायद इसलिए उनके बच्चे कभी भी रैसलर्स नहीं बनेंगे, क्योंकि जैरिको कभी भी उन्हें रैसलिंग देखने या सीखने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। वह चाहते हैं कि उनके बच्चों को जो भी अच्छा लगे वह वहीं काम करे।

Page 1
PREV 2 / 5 NEXT

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment