क्रिस जैरिको फिलहाल AEW में बतौर रैसलर काम कर रहे हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको WWE के टॉप स्टार्स में से एक रहे हैं। द रॉक और स्टीव ऑस्टिन को एक ही पीपीवी में हराने के बाद जैरिको सबसे पहले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे। क्रिस जैरिको की पत्नी का नाम जेसिका लॉकहार्ट है, खास बात यह है कि वह आजतक एक भी बार WWE की टीवी पर नहीं आयी हैं।
जेसिका शुरू से ही किसी भी स्पॉटलाइट में नहीं आना चाहती थी। क्रिस जैरिको ने जेसिका लॉकहार्ट के साथ सन 2000 में शादी की थी, उन्हें साथ मे रहते हुए लगभग 19 साल हो गए हैं। क्रिस जैरिको इतने सालों में रैसलिंग में काफी ज्यादा व्यस्त रहे है लेकिन फिर भी उनकी पत्नी ने उनका हमेशा से ही साथ दिया हैं।
इसलिए हम बात करने वाले है क्रिस जैरिको और उनकी की पत्नी के बारे 5 बाते जो शायद आप नहीं जानते हैं।
5. जेसिका और जैरिको की मुलाकात उनके एक दोस्त के कारण हुई
जेसिका और जैरिको ने शादी से पहले एक दूसरे को डेट किया लेकिन उनकी मुलाकात काफी ज्यादा रोचक हैं। क्रिस जेरिको और उनके कुछ साथी रैसलर्स टेम्पा, फ्लोरिडा के जापानीज रेस्टोरेंट में थे। जैरिको ने जेसिका को देखा और फिर उन्हें पता चला कि जेसिका WWE सुपरस्टार डिस्को इंफेरनो की दोस्त हैं।
जैरिको ने फिर जेसिका को खुद के बारे में बताया । उन्होंने फिर 3-4 घंटो तक साथ मे कई सारी बातें की और दोनों ने फिर एक दूसरे को नंबर दे दिए। क्रिस जैरिको ने इस बात की जानकारी अपनी बायोग्राफी 'ए लायन टेल' के द्वारा दी और बताया कि उन्हें जेसिका से दूसरी बार मिलने में काफी ज्यादा समय लग गया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं