WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

The Rock and Stone Cold Steve Austin

1999 में 11 नए चैंपियन देखने को मिले

Ad
Mankind and The Rock

साल 1999 में 11 बार इस टाइटल के चैंपियन बदले। साल की शुरूआत में द रॉक ने मैनकाइंड के हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके दो दिन बाद ही मैनकाइंड ने एक बार फिर टाइटल अपने नाम किया। 20 दिनों तक टाइटल अपने नाम करने के बाद मैनकाइंड को एक बार फिर द रॉक ने हराकर टाइटल अपने नाम किया।

Ad

41 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद द रॉक को स्टीव कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के हाथों हार मिली। इसके बाद स्टोन कोल्ड 56 दिनों तक चैंपियन रहे और फिर अंडरटेकर ने उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम किया। अंडरटेकर ने 36 दिनों तक टाइटल अपने कब्जे में रखा। इसके बाद स्टोन कोल्ड ने अंडरटेकर को हराकर दूसरी बार इसी साल WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

अगले 55 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद स्टोन कोल्ड ने मैनकाइंड के खिलाफ अपना टाइटल गंवा दिया। इसके बाद मैनकाइंड एक दिन बाद ही ट्रिपल एच के हाथों टाइटल हार गए। इसके बाद ट्रिपल एच 22 दिन चैंपियन रहे। 22 दिन चैंपियन रहने के बाद ट्रिपल एच, विंस मैकमहैन के खिलाफ टाइटल हार गए। 6 दिन तक चैंपियन रहने के बाद विंस ने यह टाइटल गंवा दिया।

इसके बाद ट्रिपल एच ने केन, मैनकाइंड, बिग शो, द ब्रिटिश बुलडॉग और द रॉक को हराकर टाइटल जीता। 1999 में आखिरी बार टाइटल 14 नवंबर को बदला जब बिग शो ने सर्वाइवर सीरीज़ में द रॉक और ट्रिपल एच को हराया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications