मिस्टर MITB बैरन कॉर्बिन के बारे में 5 बातें जिन्हें शायद आप न जानते हों

corbinfootball-1459753872-800

WWE के लोन वुल्फ, बैरन कॉर्बिन स्मैकडाउन लाइव के पे पर व्यू, मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर मिस्ट MITB बन गए। उनके पास अब ब्रीफ़केस है और वो WWE चैंपिनशिप के लिए सीधी चुनौती दे सकते हैं। रैसलमेनिया 32 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरिल बैटल रॉयल जीतने के बाद कंपनी ने बैरन कॉर्बिन पर काफी भरोसा किया और उन्हें लगतार पुश देते रही है। वो स्मैकडाउन लाइव पर कई अहम मैचों के हिस्सा रह चुके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। मिस्टर MITB के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो दर्शकों को पता नहीं। यहां पर हम बैरन कॉर्बिन के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताएंगे:

Ad

#1 बैरन कॉर्बिन पूर्व NFL ओफ्फेन्सिव गार्ड और गोल्डन ग्लव चैंपियन हैं

32 वर्षीय थॉमस पेस्टॉक पूर्व नॉर्थवेस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी के फुटबॉल खिलाड़ी हैं और चार बार NCAA डिवीज़न II नेशनल चैंपिनशिप में भाग ले चुके हैं। अप्रैल 2009 में ड्राफ्ट के बाद इंडियाना कोल्ट्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उन्हें रिलीज़ कर के वापस अगस्त में साइन किया गया और फिर सेप्टेंबर में वापस रिलीज़ कर दिया। इसके बाद एरिजोना कार्डिनल्स ने उन्हें जनवरी 2010 से अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उसी साल सेप्टेंबर में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया और वो प्रैक्टिस टीम का हिस्सा बन गए। प्रैक्टिस के दौरान बैरन कॉर्बिन अपने साथी खिलाड़ियों पर हमला कर चुके हैं। इसके अलावा वो दो बार के अमैचुर केंसास-मिसौरी गोल्डन ग्लोव रह चुके हैं।

#2 बैरन कॉर्बिन और उनके टैटू

corbin-1459754095-800

बैरन कॉर्बिन की एक खास पहचान है, उनके टैटू। उन्होंने सभी टैटू बनवाने के लिए करीब 80 से 90 घंटे लगवाएं हैं और उनके सभी टैटू का एक ही थीम है - उनका परिवार।

#3 उनके पिता हमेशा उनके साथ हैं

baron-corbin-on-nxt-1459754905-800

कॉर्बिन अपने पिता स्टीवन के बेहद करीब थे और वो साल 2008 में क्रूडज़फ़ेल्त-जेकोब रोग से ग्रस्त थे। अपने पिता की याद में बैरन कॉर्बिन उनकी रिंग को नेकलेस बनाकर अपने गले मे पहनते हैं। उनके पिता को जो बीमारी थी उसे काऊ डिजीज भी कहते हैं।

#4 उनका किरदार

baron-corbin-bike-1459754990-800

कई WWE का रिंग किरदार और असली ज़िन्दगी का किरदार अलग अलग होता है। लेकिन बैरन कॉर्बिन के मामले में ऐसा नहीं है। कॉर्बिन का किरदार उनकी असली ज़िन्दगी पर ही बना हुआ है। कॉर्बिन को मोटरसाईकल पसंद है और उनकी एंट्री थीम भी वही है। कॉर्बिन ने खुद कहा उन्हें उनकी एंट्री बाइक पर करनी है। इसके अलावा वो जो वेस्ट पहनते हैं उसे भी उन्होंने खुद डिज़ाइन किया है।

#5 कोरी टेलर ने उनपर हमला किया था

youtube-cover
Ad

बैरन कॉर्बिन 6 फीट 8 इंच लम्बे है और उनके वजन 275 पाउंड है। इससे एक बात साफ है कि उनसे उलझना टेढ़ी खीर है। लेकिन 2015 में एक इवेंट के दौरान कोरी टेलर ने उनपर थप्पड़ मार दिया था। लेकिन हम यहां साफ बता दें कि कॉर्बिन पर हुए इस हमले में समोआ जो का भी हाथ था और उन्होंने कॉर्बिन को स्टील स्टेप पर फेंका था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications