WWE के लोन वुल्फ, बैरन कॉर्बिन स्मैकडाउन लाइव के पे पर व्यू, मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर मिस्ट MITB बन गए। उनके पास अब ब्रीफ़केस है और वो WWE चैंपिनशिप के लिए सीधी चुनौती दे सकते हैं। रैसलमेनिया 32 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरिल बैटल रॉयल जीतने के बाद कंपनी ने बैरन कॉर्बिन पर काफी भरोसा किया और उन्हें लगतार पुश देते रही है। वो स्मैकडाउन लाइव पर कई अहम मैचों के हिस्सा रह चुके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। मिस्टर MITB के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो दर्शकों को पता नहीं। यहां पर हम बैरन कॉर्बिन के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताएंगे: #1 बैरन कॉर्बिन पूर्व NFL ओफ्फेन्सिव गार्ड और गोल्डन ग्लव चैंपियन हैं 32 वर्षीय थॉमस पेस्टॉक पूर्व नॉर्थवेस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी के फुटबॉल खिलाड़ी हैं और चार बार NCAA डिवीज़न II नेशनल चैंपिनशिप में भाग ले चुके हैं। अप्रैल 2009 में ड्राफ्ट के बाद इंडियाना कोल्ट्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उन्हें रिलीज़ कर के वापस अगस्त में साइन किया गया और फिर सेप्टेंबर में वापस रिलीज़ कर दिया। इसके बाद एरिजोना कार्डिनल्स ने उन्हें जनवरी 2010 से अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उसी साल सेप्टेंबर में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया और वो प्रैक्टिस टीम का हिस्सा बन गए। प्रैक्टिस के दौरान बैरन कॉर्बिन अपने साथी खिलाड़ियों पर हमला कर चुके हैं। इसके अलावा वो दो बार के अमैचुर केंसास-मिसौरी गोल्डन ग्लोव रह चुके हैं।