द एनिमल एक स्कूल टीचर थे
जॉर्ज 'द एनिमल' स्टील अपने किरदार को जिया करते थे। उनपर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था और वो आदि मानव से थोड़े ज्यादा सभ्य थे। वो बड़े ही मजेदार इंसान थे। जॉर्ज 'द एनिमल' स्टील कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे दो अलग अलग इंसान थे। रैसलिंग के पहले वो एक स्कूल टीचर थे। अपनी पहचान छुपाने के लिए वो उन्होंने अपना रैसलिंग करियर "द स्टूडेंट" के नाम से शुरू किया। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से स्टील ने साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की थी। अध्यापक के साथ साथ स्टील मिशिगन के मैडिसन हाई स्कूल में अमैचुर रैसलिंग कोच और फुटबॉल कोच भी थे। उनका किरदार केवल रिंग के अंदर ही था, रिंग के बाहर नहीं। उनके मैचेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो एक टीचर हैं। उन्हें मिशिगन काचेस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था।
Edited by Staff Editor