उनका जंगली इंटरव्यू रूप गलती से दिखा
जैसा कि हमने पहले के स्लाइड में बताया, स्टील अपने निजी जिंदगी में अपने किरदार की तरह नहीं थे। वो एकदम शांत इंसान थे और अच्छे शब्दों के साथ प्रोमो देते थे। ये उनके किरदार "द एनिमल" के बिल्कुल उलट था और विंस मैकमैहन ने कई बार इसका उल्लेख किया था। इसपर ग़ुस्सकर जॉर्ज 'द एनिमल' स्टील ने अपने एनिमल अंदाज में प्रोमो देने लगे और हैरत की बात ये है कि विंस मैकमैहन को उन्हें इसी रूप में देखने चाहते थे। ये उनका सिग्नेचर स्टाइल बना और इसे वो अपने पूरे करियर के दौरान इस्तेमाल करने लगे।
Edited by Staff Editor