4- महल के अंकल भी रैसलिंग लैजेंड थे
यह बात बहुत कम फैंस ही जिंदर महल के बारे में जानते होंगे कि वो एक रैसलिंग फैमिली से आते हैं। उनकी फैमिली में सिर्फ गामा सिंह ही प्रोफेशनल रैसलिंग में बड़ा नाम बना पाए। युवा फैंस इस नाम से अच्छे से वाकिफ नहीं होंगे, पंजाब में पैदा होने वाले गामा सिंह 1960 में कनाडा शिफ्ट हो गए और उन्होंने स्टू हार्ट के अंदर ट्रेनिंग ली। उस समय रैसलिंग का मतलब आल्ग होता था और गामा एक हील किरदार में थे, यहाँ तक कि स्ट्रीट पर भी फैंस उन्हें गालियां देते थे। उन्होंने 1980 में WWF में भी काम किया।
Edited by Staff Editor