WWE ड्राफ्ट से पहले फैंस ये कयास लगाने में लगे हुए थे कि कौन सा स्टार किस ब्रैंड में जाएगा। ब्रॉक लैसनर भी इससे अछूते नहीं रहे। उनकी स्किल्स और पर्सनेलिटी उन्हें नंबर 1 कंटैनडर बनाती है। लेकिन उनके लाइट शेड्यूल की वजह से वो पहली पसंद नहीं रहे। लेकिन अफवाहें थी कि बीस्ट नंबर 1 कंटैनडर के लिए पहली पसंद थे। UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ जीतने की वजह से उनका दावा ज्यादा मजबूत हो गया था। लेकिन ड्रग टेस्ट में पॉजीटिव आने के बाद उनकी जगह रॉ के टॉप पिक के रूप में सैथ रॉलिंस को चुना गया।
Edited by Staff Editor