मोजो राउली को स्मैकडाउन लाइव में लाने का मतलब बनता है। उनके टैग टीम पार्टनर जैक रायडर काफी समय से दोनों शोज में काम कर रहे थे। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं और यूएस चैंपियन की फाइट में भी शामिल रहे हैं। अगर रायडर मेन रोस्टर में रहेंगे तो क्यों न मोजो राउली को भी लाया जाए ? पहले होज़े की मेन रोस्टर में आने की बातें चल रही थी। हालांकि होज़े का WWE या किसी दूसरी प्रोमोशन में ज्यादा लंबा करियर नहीं रहा है, लेकिन वो NXT के एक पॉपुलर स्टार हैं।
Edited by Staff Editor