जैसे-जैसे ड्राफ्ट की तारीख नजदीक आती गई, वैसे ही फैंस को पता चला कि 6 NXT स्टार्स भी ड्राफ्ट किए जाएंगे। इसकी वजह से फैंस नामों के बारे में सोचने लगे, बेयली इन सब में फेवरेट थी। पूर्व NXT चैंपियन बेयली को ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि वो ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थी। वो फिर से NXT विमेंस चैंपियन बनने की तैयारी में लगी है। हालांकि पिछले रविवार को बैटलग्राउंड में वो साशा बैंक्स की पार्टनर के तौर पर नजर आई।
Edited by Staff Editor