अंडरटेकर के रेसलमेनिया स्ट्रीक को 'प्रोफेशनल की सबसे बड़ी स्ट्रीक' माना जाता है। स्काई स्पोर्ट्स इसकी तुलना फ्लोयड मेवेदर की 49-0 की सट्रीक से करती है। जब अंडरटेकर रेसलिंग से संन्यास लेंगे तब उनकी ये स्ट्रीक रेसलिंग की दुनिया में हमेशा के लिए अमर हो जाएगी।
डेडमैन के 21 रेसलमेनिया जीतने की स्ट्रीक को ब्रूनो सैमार्टिनो की 2803 दिनों तक चैंपियनशिप अपने पास रखने, रिक फ्लेयर के 16 WWE चैंपियनशिप या फिर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टन की लाइव दर्शकों के सामने सबसे ज्यादा बीयर पीने के रिकॉर्ड के ऊपर रखा जाएगा।
रेसलिंग फैंस जिन्होंने कई रैसलमेनिया देखें हैं उन्हें सभी मेनिया में फीनोम की एक बात सामान्य लगेगी। लेकिन ऐसे बड़ी बड़ी बातों के बीच कुछ छोटी छोटी लेकिन अहम बातों पर हमारा ध्यान नहीं जाता।
ऐसे ही हम अंडरटेकर के स्ट्रीक से जुडी 5 ऐसी बातें जानेंगे, जो हमे इसके पहले मालूम न थी: