#3 हैंगिंग
रेसलमेनिया 15 में सात में से छह WWE चैंपियंस ने अपने ख़िताब बचाएं। एटिट्यूड एरा के इस मेगा इवेंट में अंडरटेकर का सामना WWE के बिग बॉस मैन से हुआ। "मिनिस्ट्री ऑफ़ डार्कनेस" के किरदार में, उनके सामने विंस ने जो बाधा रखी उसे वें आसानी से पार करते गए। इससे वें दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए। लेकिन शायद इस मैच में उन्होंने हद पार कर दी। बिग बॉस मैन विंस मैकमैहन के नए चैंपियन थे और रिंग में अंडरटेकर को हथकडी पहना कर वे बढ़त बना सकते थे। अपने आप को छुड़ा कर डेडमैन ने वापसी की और अपना बदला लिया। वे ये मैच जीत गए। उसके बाद जो हुआ वो उन 10 चीज़ों में से हैं जिसे WWE चाहती है कि आप उसे भूल जाएँ। बिग बॉस मैन को फांसी पर लटका दिया गया था। इस मैच के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर एरिना से बाहर ले जाया गया। रेसलमेनिया का ये पहला हेल इन ए शेल मैच था।