#2 डिसक्वालिफिकेशन से जीत
ऐसे कम ही मौके हैं जब कोई रेसलर फेनम पर हावी रहा हो, ये मैच ऐसा था जहां पर एक रेसलर अंडरटेकर पर हावी दिखा। इस मैच में आठ फुट के जायंट गोंजालेज लगभग मैच हार ही गए थे, लेकिन तभी WWE विमेंस चैंपियन हार्वे विप्पलेम ने उन्हें क्लोरोफार्म से भीगा हुआ एक कपडा दिया। इसकी मदद से गोंजालेज टेकर को बेहोश करने में कामयाब हुए लेकिन रेफरी को इस बात का पता चल गया और उन्होंने डिसक्वालिफिकेशन के नियम के तहत अंडरटेकर को विजेता घोषित कर दिया। अंडरटेकर ने गोंजालेज से उनके इस ख़राब काम का बदला लिया। 21 स्ट्रीक में से ये उनका एकलौता मैच था, जहां पर वें डिसक्वालिफिकेशन से विजेता बने। इसलिए ये मैच ज्यादा असरदार नहीं था।
Edited by Staff Editor