#3 वो सिर्फ WWE के मालिक नहीं है
विंस अगर चाहते तो सिर्फ WWE से ही काफी पैसा कमा सकते थे और कोई और कम्पनी या काम नहीं करते, लेकिन ऐसा नहीं है। 2001 में इन्होंने XFL की घोषणा की, जो NFL का एक नया रूप था। ये आईडिया भले ही तब ना चला हो, लेकिन अब 2020 में ये दोबारा से आ रहा है। इसके साथ साथ विंस के पास एक बॉडीबिल्डिंग लीग है जिसका नाम वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन है और एक हॉकी फ्रैंचाइज़ कैप कॉड बुकनीर्स है।
Edited by Staff Editor