WWE के सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट देने के तरीके के बारे में आप जानते हैं? WWE अपने कॉन्ट्रैक्ट के साथ पिछले 25 सालों से फेयर रहा है। इसमे लगातार अंतराल पर बदलाव भी आया है। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स कंपनी में कुछ समय के लिए ही काम करते हैं। इससे सबसे ज्यादा फायदा अंडरटेकर और ब्रॉक लेसनर सरिके रैसलर्स को होता हैं। आइये नज़र डालते हैं WWE कांट्रैक्ट के बारें में 5 ऐसी बातों पर जो, शायद ही किसी को पता हो। 5- रैसलर्स को इम्प्लॉय नहीं समझा जाता WWE में किसी भी सुपरस्टार को वहां का कर्मचारी नहीं समझा जाता, बल्कि उन्हें एक इंडिविजुअल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर लिया जाता हैं। इसकी बदौलत विंस मैकमैहन लेबर लॉं को दरकिनार कर सकते हैं, जो इस देश में कर्मचारियों के लिए हैं। रैसलर्स ने कई मौकों पर एकजुट होने की कोशिश की, लेकिन WWE ने कभी भी ऐसा नहीं होने दिया। WWE ने अपने रैसलर्स को हेल्थ और ट्रैवल इनस्योरेंस भी दिया हुआ हैं। 4- नो- कंपीट क्लोज WWE में बड़े सितारों के लिए कंपनी ने एक नियम बना रखा है वो नो कंपीट क्लोज़ है। जिसमें मुताबिक कोई भी सुपरस्टार अपना कार्यकाल खत्म होने के एक दम बाद किसी और कंपनी के लिए जाकर नहीं लड सकता। यह पीरियड 90 दिनों का है। ब्रॉक लेसनर उन बड़े रैसलर्स में से हैं, जिनके खिलाफ कंपनी ने हाल ही में केस कर दिया था, जब वो 2003 में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही NJPW में लड़ने के लिए चले गए थे। हालांकि यह मामला बाद में कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया गया था। 3- WWE सारे मेडिकल के खर्चे उठाती हैं एक चीज जो कंपनी जो अच्छा करती हैं, वो है कि वो अपने सुपरस्टार्स के मेडिकल और रिहैब के सारे खर्चे वो कंपनी खुद उठाती हैं, यहां तक कि अपने पूर्व रैसलर्स के भी कुछ खर्चे उठाती है। स्कॉट हॉल के ऐसे रैसलर थे, जिन्हें इस पॉलिसी से काफी फायदा हुआ, क्योंकि उनमे नशे की बहुत बुरी लत थी, जिसको छुड़ाने के लिए WWE ने उन पर लाखों डॉलर खर्च किए। 2- रैसलर्स कभी भी WWE पर केस नहीं कर सकता WWE के कांट्रैक्ट में यह बात साफ साफ लिखी हुई हैं कि कोई भी सुपरस्टार कभी भी अपनी इंजरी के लिए कंपनी पर केस नहीं कर सकता। जब भी कोई भी सुपरस्टार WWE के साथ करार करता हैं, तो इसे हार एक बात के लिए राज़ी होना होता हैं कि उसे यहाँ पर कभी भी इंजरी हो सकती हैं। हालांकि एक बार ऐसा हुआ था, जब हार्ट फैमिली ने WWE पर केस किया था जब ओवन की डैथ हो गई थी, उसके बाद हार्ट फैमिली को 18 मिलियन डॉलर मिले थे। 1- गोपनीयता WWE के कांट्रैक्ट कि जो सबसे जरूरी बात हैं, वो हैं गोपनीयता का क्लोज। WWE इसके ऊपर काफी ध्यान देता हैं कि कोई सुपरस्टार इस क्लोज को तोड़ न दे। कंपनी काफी सालों से इसको लेकर काफी सख्त नज़र आई हैं। WWE हमेशा से ही पब्लिक से छुपाना चाहती हैं कि कंपनी के अंदर क्या चल रहा हैं। लेखक- पीएट्रो, अनुवादक- मयंक महता