WWE के कांट्रैक्ट में यह बात साफ साफ लिखी हुई हैं कि कोई भी सुपरस्टार कभी भी अपनी इंजरी के लिए कंपनी पर केस नहीं कर सकता। जब भी कोई भी सुपरस्टार WWE के साथ करार करता हैं, तो इसे हार एक बात के लिए राज़ी होना होता हैं कि उसे यहाँ पर कभी भी इंजरी हो सकती हैं। हालांकि एक बार ऐसा हुआ था, जब हार्ट फैमिली ने WWE पर केस किया था जब ओवन की डैथ हो गई थी, उसके बाद हार्ट फैमिली को 18 मिलियन डॉलर मिले थे।
Edited by Staff Editor