#3 ड्रेक यंगर इंडिपेंडेंट सर्किट के एक प्रसिद्ध रेसलर हैं
WWE में ड्रेक यंगर भले ही नए रेफरी हो, लेकिन इंडिपेंडेंट सर्किट के वे एक प्रसिद्ध रेसलर है। IPW और CZW में यंगर ने कई हिंसक मैच खेले हैं। अपने रेसलिंग करियर में उन्होंने नंगे पाँव थंबटैक डेथ मैच, टैंगलड वेब डेथ मैच जैसे हिंसक मुकाबले लड़े हैं। ड्रेक टेक्निकल और डेथ मैच टूर्नामेंट जीतने वाले पहले रेसलर हैं। अपने 10 साल के रेसलिंग करियर के बाद वे WWE में रेफरी के तौर पर शामिल हो गए। इसके पहले ड्रेक आज के WWE स्टार्स जैसे सिजेरो और डीन एम्ब्रोस से भी लड़ चुके हैं।
Edited by Staff Editor