#1 रैफरी को भी वैलनेस पॉलिसी का पालन करना पड़ता है
अगर आपको लगता है कि वैलनेस पॉलिसी केवल WWE सुपरस्टार्स पर लागू होती है, तो दोबारा सोच लीजिये। रैफरी भी इन नीतियों के तहत आते हैं और जो कोई इसका उल्लंघन करता है, रैसलर्स की तरह उन्हें भी सजा मिलती है। रैफरी को भी लगातर परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और इस प्रक्रिया में सफल होने के बाद ही उन्हें रिंग में जाने का मौका मिलता है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि स्क्रीन पर रैफरी सेहतमंद लगे, ड्रग्स से दूर रहें और कुछ गलत ना करें जिससे कंपनी की बेइज़्ज़ती हो। माइक चीओड़ा एक जाने माने रैफरी है, जिन्होंने इन नियमों का उल्लंघन किया और उन्हें सजा मिली। उन्हें 30 दिनों तक निलंबित किया गया। WWE के इतिहास में वें एकमात्र रैफरी है, जिन्होंने इन नियमों का उल्लंघन किया है। लेखक: रणजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी