523 दिनों तक NXT चैंपियन रहने वाली असुका का इतने लंबे समय तक चैंपियन रहना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जैसा WWE के इतिहास में दूसरा नहीं। इसके साथ ही अक्टूबर 2015 से वो अब तक अपराजित ही हैं। इन्हें कंपनी में भले ही 2 साल से थोड़ा ज़्यादा समय हुआ है पर उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कर लिया है। अब कनाको उरई(असुका का असली नाम) के बारे में लोग रिंग और NXT से जुड़ी सब बातें जानते होंगे, पर आज हम आपको कुछ ऐसी 5 बातों के बारे में बताते हैं जो आप नहीं जानते होंगे।
#5 वो गेम्स की शौकीन हैं
ओसाका यूनिवर्सिटी के आर्ट्स जूनियर कॉलेज से ग्रेजुएट असुका की अपनी ग्राफ़िक डिज़ाइन एजेंसी हैं, और उन्होंने XBOX मैगज़ीन के जापानी वर्ज़न के लिए लिखा भी हैं, जिसकी वजह से उन्हें माइक्रोसॉफ्ट से स्पॉन्सरशिप भी मिली हुई हैं। गोर्डमन गेम ट्रेज़र शो पर इन्होंने बताया कि इनके पास 3000 गेम्स का कलेक्शन है और इन्होंने कई निटेंडो DS गेम्स का ग्राफ़िक बीबी डिज़ाइन किया है। हम सब जानते हैं कि WWE का लॉकर रूम गेमर्स से भरा हुआ है, पर असुका का कोई मुकाबला नहीं।
#4 इन्होंने 2006 में रैसलिंग को छोड़ दिया था
WWE के दिनों से पहले कि बात करें तो असुका काना के नाम से जानी जाती थीं और मार्च 2006 में रैसलिंग को अलविदा कर चुकी थी। उन्होंने 2004 में जिस A2Z प्रोमोशन से जुड़ाव रखा वो सिर्फ महिलाओं के लिए एक रैसलिंग का मंच था। इन्हें क्रोनिक नेफ्रोटिस की तकलीफ थी। उनके 18 महीने के अल्पविराम के बारे में ज़्यादा जानकारी या इंटरव्यूज़ मौजूद नहीं हैं। इस बीच में उन्होंने दुनियाभर के प्रोमोशन्स संग काम किया जिसके बाद वो WWE में आई हैं।
#3 'अगर वो NXT से जल्दी चली जातीं तो शो का लेवल गिर जाता' - ट्रिपल एच
जब साशा, बैकी और शार्लेट को मेन रॉस्टर पर बुलाया गया तो लोगों ने सोचा कि अब NXT में वो दम नहीं रहा। अब असुका की एंट्री हुई....। इनके आने के बाद NXT में जान आई और इन्होंने 523 दिन तक टाइटल अपने पास रखा। ट्रिपल एच अगस्त 2017 में यूएसए टुडे को दिए साक्षात्कार में ये कह चुके हैं कि वो असुका को जल्दी मेन रॉस्टर पर नहीं लाना चाहते थे और इन्होंने इस वजह से विंस द्वारा असुका को जल्दी मेन रॉस्टर पर लाने कि उनकी सोच पर अल्पविराम लगा दिया था।
#2 वो एक हेयर सैलून की मालकिन हैं
अगर आपने असुका के NXT या मेन रॉस्टर के मैचेज़ देखे होंगे तो आपने गौर किया होगा कि वो सबसे ज़्यादा अपने बालों का रंग बदलती हैं। उसका कारण ये हैं कि वो हेयरस्टाइल्स के बारे में जानती हैं, क्योंकि वो योकोहामा के सैलून अनेदर हैवन की मालकिन हैं। उन्होंने दिसम्बर 2016 में कैनी ओमेगा द्वारा उनके सैलून पर जाने के लिए आभार इस ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया था।
#1 शार्लेट फ्लेयर उनकी रैसलमेनिया पर ड्रीम अपोनेंट हैं
जब असुका NXT में थीं तब उन्होंने बेली और नाया जैक्स को पटखनी दी थी, पर उन्होंने कभी भी शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बैकी लिंच संग लड़ाई नहीं की है। जब 2017 में इनसाइड द रोप्स पर उनसे उनके ड्रीम रैसलमेनिया अपोनेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शार्लेट का नाम लिया। अब जबकि महिला रैसलर्स का भी एक मैच रॉयल रंबल पर होने वाला है, तो क्या पता 'एम्प्रेस ऑफ टुमारो', 'द क्वीन', से रैसलमेनिया पर लड़ सकें। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला