#4 इन्होंने 2006 में रैसलिंग को छोड़ दिया था
WWE के दिनों से पहले कि बात करें तो असुका काना के नाम से जानी जाती थीं और मार्च 2006 में रैसलिंग को अलविदा कर चुकी थी। उन्होंने 2004 में जिस A2Z प्रोमोशन से जुड़ाव रखा वो सिर्फ महिलाओं के लिए एक रैसलिंग का मंच था। इन्हें क्रोनिक नेफ्रोटिस की तकलीफ थी। उनके 18 महीने के अल्पविराम के बारे में ज़्यादा जानकारी या इंटरव्यूज़ मौजूद नहीं हैं। इस बीच में उन्होंने दुनियाभर के प्रोमोशन्स संग काम किया जिसके बाद वो WWE में आई हैं।
Edited by Staff Editor