#3 'अगर वो NXT से जल्दी चली जातीं तो शो का लेवल गिर जाता' - ट्रिपल एच
जब साशा, बैकी और शार्लेट को मेन रॉस्टर पर बुलाया गया तो लोगों ने सोचा कि अब NXT में वो दम नहीं रहा। अब असुका की एंट्री हुई....। इनके आने के बाद NXT में जान आई और इन्होंने 523 दिन तक टाइटल अपने पास रखा। ट्रिपल एच अगस्त 2017 में यूएसए टुडे को दिए साक्षात्कार में ये कह चुके हैं कि वो असुका को जल्दी मेन रॉस्टर पर नहीं लाना चाहते थे और इन्होंने इस वजह से विंस द्वारा असुका को जल्दी मेन रॉस्टर पर लाने कि उनकी सोच पर अल्पविराम लगा दिया था।
Edited by Staff Editor