#2 वो एक हेयर सैलून की मालकिन हैं
Ad

अगर आपने असुका के NXT या मेन रॉस्टर के मैचेज़ देखे होंगे तो आपने गौर किया होगा कि वो सबसे ज़्यादा अपने बालों का रंग बदलती हैं। उसका कारण ये हैं कि वो हेयरस्टाइल्स के बारे में जानती हैं, क्योंकि वो योकोहामा के सैलून अनेदर हैवन की मालकिन हैं। उन्होंने दिसम्बर 2016 में कैनी ओमेगा द्वारा उनके सैलून पर जाने के लिए आभार इस ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया था।
Edited by Staff Editor