रॉयल रंबल अब ज़्यादा दिन दूर नहीं है, और कंपनी ने इस शो को आज एक ऐसे मुकाम पर पंहुचा दिया है जिससे कई रैसलर्स के करियर्स बनते हैं। इस शो के दौरान कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच हुए हैं, और इसमें होने वाला रॉयल रंबल मैच सबकी पहली पसंद है। इस मैच में होने वाले सरप्राइज रिटर्न्स और डेब्यूज़ ने हमेशा ही फैंस का मनोरंजन किया है। विमेंस रेवोल्यूशन के कारण इस शो में अब सिर्फ मेंस रॉयल रंबल मैच ही नहीं होता है, बल्कि पिछले साल से कंपनी ने इस शो में विमेंस रॉयल रंबल मैच भी करवाने का फैसला लिया है ।
विंस मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन या ट्रिपल एच? आप सोच रहे होंगे कि मैकमैहन परिवार के इन सदस्यों ने इस शो की शुरुआत की होगी, तो आपको बताते चलें कि इस शो की शुरुआत मैकमैहन परिवार ने नहीं बल्कि पैट पैटरसन ने की थी। उनके आईडिया पर विंस मैकमैहन को विश्वास हुआ और उसका नतीजा ये हुआ कि फैंस को ना सिर्फ एक ज़बरदस्त शो मिला, बल्कि कई अद्भुत पल भी।
इस आर्टिकल में हम आपको वो 5 बातें बताने वाले हैं जो आप पैट पैटरसन के बारे में नहीं जानते हैं:
#1 ये विंस मैकमैहन के राइट हैंड माने जाते हैं
एक लम्बे समय तक WWE के साथ रहने वाले पैट पैटरसन ने अपने काम और सुझावों से सबको काफी प्रभावित किया। अपने काम ने इन्होंने विंस मैकमैहन को प्रभावित किया और इस वजह से कुछ समय के बाद ये विंस के राइट हैंड माने जाने लगे। ये हमेशा कुछ नया और अलग करने के लिए जाने जाते हैं।
Get WWE News in Hindi here